रायपुर। सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पिछले दो दिनों से राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। बुधवार को डोंगरगढ़ व खुज्जी विधानसभा में लोगों से भेंट मुलाकात के बाद आज सुबह अंबागढ़ चौकी में अफसरों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अफसरों की कार्यशैली को लेकर उन्होंने सख्त लहजे में नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने की चेतावनी दी। खासकर डीएफओ को कड़ी फटकार मिली। दरअसल, कल चिल्हाटी में जन चौपाल के दौरान ग्राम झिटिया निवासी चंद्रकला लाडे ने तेंदूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक नहीं मिलने की शिकायत की उन्होंने बताया कि 620 पूरा तेंदूपत्ता तोड़ाई किया था खाते में कम पैसा आया है। तब सीएम ने कहा यह तो बहुत कम है। इसके बाद संग्राहक गरीबहा ने भी बताया कि मेरे तेंदूपत्ता का पैसा नहीं आया है उसने बताया कि मेरा गांव के 2 लोगों का भुगतान नहीं हुआ है। इसी को लेकर सीएम ने आज समीक्षा बैठक में डीएफओ से पूछा कि कल भेंट-मुलाकात में संग्राहकों ने शिकायत की। डीएफओ ने बताया कि 2 मामलों में पूर्ण भुगतान हुआ है इसकी जांच की गई। शेष 2 मामलों में फड़मुशी की गलती पाई गई। सीएम ने इसे गंभीर शिकायत बताते हुए कहा गया कि इसमें पावती वाला कुछ सिस्टम करें और फीडबैक लें। इससे होगा ये कि भुगतान किसी तकनीकी कारण से नहीं आया हो तो पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि – सचिव भी अलर्ट रहें। जिन हितग्राहियों को किसी कारण से डीबीटी ट्रांसफर नहीं हुआ या कम हुआ है तो इसकी जानकारी लें और त्रुटि सुधार के लिए भेजें। इसके लिए मेकेनिज़्म बनाना होगा।
8 दिनों में मांगी रिपोर्ट : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल भेंट-मुलाकात में मैंने देखा कि तेंदूपत्ता के मामले में जनप्रतिनिधियों को भी मालूम नहीं था। अधिकारियों को भी नहीं। ये बहुत अप्रिय बात है। इसका मतलब यह है कि जमीनी स्तर पर आपका संपर्क नहीं है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष सीसीएफ ने अपनी बात रखी। चारों मामले के बारे में बताया। एक मामले में बताया कि पेमेंट आ चुका था लेकिन पत्नी को मालूम नहीं था। एक मामले में प्रबंधक ने बताया कि सूची बनाते समय दूसरे की राशि चढ़ गई थी। लिखित प्रतिवेदन लिया गया है। एक मामले में बताया कि भुगतान हो चुका है। हमने पासबुक से डिटेल निकाला है। कोरचटोला में एक मामले में पेमेंट कम क्यों हुआ, इसका रिकॉर्ड देख रहे हैं। प्रबंधक ने हमें सही फीडबैक नही दी। उन्हें निलंबित किया गया है। जहां कहीं भी अंतर पाया गया जांच में, प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 दिन में रिपोर्ट दें।एसडीएम साहब बगले झांकने लगे : मानपुर एसडीएम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे पूछा गया कि कितने हॉस्टल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि 2, इस पर कहा गया कि हॉस्टल का इशु तो सबसे सेंसिटिव होता है, इसकी फ्रीक्वेंसी बढ़े।
मीडियाकर्मियों को भी साथ लेकर जाए : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूछने पर शारदा सिन्हा के मामले में पीएचई के ईई ने बताया कि एक हैंडपम्प में पानी मे आयरन पाया गया। शेष ठीक है। जांच के लिए कल ही टीम पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया वालों को भी साथ ले जाएं ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी हो और इस तरह की अतिरंजित कर की गई शिकायत न आये।
हाथियों की भी सीएम ने ली जानकारी : हाथियों के मूवमेंट पर जानकारी ली गई, एसडीओ फारेस्ट ने बताया कि महाराष्ट्र से हाथी आ रहे हैं। एक ही झुंड है जिसमें 13 हाथी हैं। पहले नहीं थे अब सक्रिय हो गए हैं। हाथियों के मूवमेंट पर बारीक नजर रखने के निर्देश। अभी लोगों को इस बारे में जागरूक करें।जहां हाथी का प्रकोप अधिक है।