Thursday, October 17, 2024
Homeआम मुद्देसामाजिक पहल- अघरिया समाज का अहम फैसला :  कोरोना के बढ़ते संक्रमण...

सामाजिक पहल- अघरिया समाज का अहम फैसला :  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अघरिया समाज ने सामाजिक कार्यक्रम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों का उल्लंघन करने पर सामाजिक दोषी मानकर किया जाएगा दंडित

रायपुर। एक ओर जहां कोरोना कहर के चलते सरकार भी शादी समारोह समेत अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की मौजूदगी को लेकर पाबंदियां कर रही हैं। वहीं अघरिया समाज ने कोरोनाकाल में सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का अहम फैसला लिया है। समाज के इस नियमों को तोड़ने पर सामाजिक नियमों का उल्लंघन करने का दोषी मानकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अघरिया समाज के केंद्रीय संगठन सचिव प्रेम शंकर चौधरी ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में अघरिया समाज के लोग बड़ी संख्या में वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में हैं। अघरिया समाज के केंद्रीय पदाधिकारी अपने जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों से लगातार संपर्क बना कर रखे हैं और सामाजिक बंधुओं का मनोबल बढ़ाने के लिए टेलीफोनिक माध्यम से प्रेरित करते हुए जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उन्हें चिकित्सकीय सुविधा दिलाने तक का काम कर रहे हैं। केंद्रीय पदाधिकारियों को संगठन के माध्यम से इस बात की भनक लगी है अघरिया समाज के लोगों का बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव होने का सबसे बड़ा कारण युवक-युवतियों की शादी के लिए नारियल फोड़, सगाई व शादी और बधाई जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें चोरी छिपे लोग शमिल हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मॉस्क नहीं लगाने व सैनिटाइजर इत्यादि का उपयोग नहीं करने के कारण बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। बढ़ते संक्रमण काल में हो रहे विवाह समारोह में कब-कौन पॉजिटिव हो इस बात का पता नहीं चलता। वहीं वे लोग कितनों को संक्रमण देकर चेन बनने का काम कर रहे हैं। इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अघरिया समाज के केंद्रीय समिति ने यह निर्णय लिया है कि समाज में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम हो उसे तत्काल स्थगित करें और कोई भी सामाजिक बंधु या अन्य किसी परिवार, गांव के लोगों को बुलाकर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करें। अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो उसे समाजिक नियमों के उलंघन का दोषी समझा जाएगा एवं उसके खिलाफ ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। अघरिया समाज के केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने समाज के लोगों से अपील की है कि घर में रहे, सुरक्षित रहें और शासन के निर्देशों का पालन करें।  सकारत्मक सोचे एवं टीकाकरण कार्यक्रम का अधिक से अधिक संख्या में प्रचार प्रसार कर समाज के लोगों को इसका लाभ दिलवाएं।