जगदलपुर। शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों ने शर्मसार करने वाली हरकत की है। दो शिक्षक पर आरोप है कि वो न सिर्फ शराब पीकर स्कूल आते हैं बल्कि नशे में उल्टी-सीधी हरकतें करते हुए छात्रों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं। इस बात का पता जैसे ही अभिभावकों को चला तो उन्होंने इसकी शिकायत डीईओ से की। जिला शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही मिलने पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया। मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बस्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक (एलबी) प्रहलाद सिंह सेन और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक (एलबी) उदय सिंह ठाकुर के विरूद्ध मद्यपान कर संस्था में उपस्थित होने और शालेय छात्रों से अभद्र व्यवहार करने संबंधी प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।