Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोण्डागांवसस्पेंड : लापरवाही पड़ी भारी, जिला पंचायत CEO ने पंचायत सचिव को...

सस्पेंड : लापरवाही पड़ी भारी, जिला पंचायत CEO ने पंचायत सचिव को किया निलंबित, जपं सीईओ को नोटिस जारी

कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुडरा के सचिव सुकरत नेताम को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत लापरवाही पूर्वक एंट्री करने हेतु निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बुडरा के सचिव द्वारा गोधन न्याय योजना के पोर्टल में लापरवाही पूर्वक एंट्री करते हुए उत्पादित 47 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट को ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री के दौरान त्रुटि कर 10448 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एंट्री किया गया था। जिसे छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में जानकारी त्रुटिपूर्ण कर लापरवाही बरतने के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 नियम 4 के तहत कार्यवाही करते हुए बुडरा सचिव सुकरत नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।