गैजेट्स

सरिये के दाम में लगी आग…फटाफट बनवा लें अपना घर…अभी है ये भाव!

यूटिलिटी डेस्क। घर बनवाना लगातार महंगा होता जा रहा है. जैसा कि अनुमान जताया जा रहा था कि नए साल के साथ बिल्डिंग मैटेरियल की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. वैसा होता भी दिख रहा है. दिसंबर 2022 से तुलना करें तो जनवरी 2023 की शुरुआत में ही सरिया के दाम में जोरदार उछाल आने लगा है. हालांकि, तेजी के बीच अभी भी अपने सपनों का आशियाना तैयार करना का अच्छा मौका है, आने वाले समय में सरिया के दाम और भी बढ़ने की संभावना है. 

तेजी से बढ़ रहे Sariya के दाम : जिस तेजी के साथ सरिया के दाम बढ़ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है ये तेजी हाल-फिलहाल थमने वाली नहीं है. ऐसे में घर बनवाने के प्लान में और देरी हाउस कंस्ट्रक्शन पर होने वाले आपके खर्च को और भी बढ़ा सकती है. साल 2022 के बीच अप्रैल महीने में जहां सरिया की कीमतें आसमान छू रही थीं, तो वहीं साल के खत्म होते-होते यानी दिसंबर महीने में इसके दाम देश के कई शहरों में काफी कम हो गए थे. लेकिन पहली जनवरी के साथ ही इनमें तेजी देखने को मिलने लगी है. कानपुर से लेकर हैदराबाद और दिल्ली से लेकर मुंबई तक सरिया की कीमत में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.

 

 

दाम घटने का इंतजार पड़ेगा महंगा! अपने सपनों का घर तैयार करने का प्लान बना रहे हैं और महंगे खर्च के चलते इसे आगे बढ़ा रहे हैं, तो फिर आपके लिए अभी भी मौका अच्छा है. कहीं ऐसा न हो कि आप बिल्डिंग मैटेरियल के दाम घटने का इंतजार करते रहें और इनमें ज्यादा तेजी आ जाए. यहां बता दें कि पूर्व रिपोर्टों में ये भी अनुमान जताया गया था कि नए साल 2023 के साथ ही सीमेंट कंपनियां भी कीमतों में तेज बढ़ोतरी कर सकती हैं. दरअसल, House Construction में होने वाले खर्चे में एक बड़ा हिस्सा सरिया-सीमेंट का होता है. अगर सरिया के दाम में गिरावट आती है, तो आपके कंस्ट्रक्शन का खर्च भी कम हो जाता है. 

 

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य) 04 दिसंबर 2022 02 जनवरी 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 47,000 रुपये/टन 51,700 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 47,000 रुपये/टन 52,700 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 47,800 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 50,500 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 50,000 रुपये/टन 55,000 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 52,500 रुपये/टन 54,800 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 49,500 रुपये/टन 54,300 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 52,800 रुपये/टन 54,400 रुपये/टन
गोवा 51,300 रुपये/टन 54,500  रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 52,200 रुपये/टन 52,700 रुपये/टन
दिल्ली 51,400 रुपये/टन 55,100  रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 52,800 रुपये/टन 56,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 53,000 रुपये/टन 57,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 51,700 रुपये/टन 56,500 रुपये/टन

 

 

 

 

ऑनलाइन चेक करें अपने शहर का रेट : भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिये की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है. 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button