Thursday, November 21, 2024
Homeआम मुद्देसरिया, बरमकेला और कापू  में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खोलने की...

सरिया, बरमकेला और कापू  में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खोलने की मांग, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ..

रायगढ़।  प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़  ने बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर मांग की है कि जिले के सरिया, बरमकेला और कापू में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खोली जावे ताकि यहां के व्यापार जगत एवं आम नागरिकों को इसकी सुविधा मिल सके।  प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स  के रायगढ़ अध्यक्ष तथा रायगढ़ व्यापारी संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि इन तीनों ही स्थानों पर स्टेट बैंक या ग्रामीण बैंक की सुविधा पहले से ही है, परंतु शासकीय एवं गैर शासकीय दोनों ही प्रकार के लेनदेन के कार्य एक ही जगह होने के कारण यहां हितग्राहियों की भीड़ अधिक लगती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  ऐसे में एक और बैंक की शाखा की आवश्यकता यहां के लोग महसूस कर रहे हैं और उन्होंने प्रदेश चेंबर को संपर्क कर अपनी परेशानी बताई है।  इसी के तहत प्रदेश चेंबर ने बैंक आफ बडौदा को एक पत्र लिखा है और उनके उच्चाधिकारियों से चर्चा की है जिस पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया है कि वह इन तीनों स्थानों के व्यापारिक एवं बैंकिंग लेनदेन की सांख्यिकी को देखते हुए निर्णय लेंगे और जल्द ही प्रदेश चेंबर को इसकी सूचना दी जावेगी  उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे देश डिजिटल लेन देन में अग्रणी होता जा रहा है वैसे वैसे बैंकों की आवश्यकता महसूस हो रही है ऐसे में कस्बाई क्षेत्रों में बैंकिंग व्यवस्था कमजोर होने के कारण यहां के लोगों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।  परंतु यदि यहां पर अन्य बैंकों की शाखाएं भी खुलेगी तो न केवल यहां के आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि व्यापार व्यवसाय में भी तेजी आएगी और इसका पूरा लाभ यहां के व्यापारी भाइयों और किसान भाइयों को मिल पाएगा।