Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़संविदा बिजली कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, 16...

संविदा बिजली कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, 16 को आंदोलन की दी चेतावनी

बरमकेला। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना ढलान पर है। संक्रमण की दर कम होने के बाद अब राज्य धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है। इस बीच सरकार के खिलाफ उसके वायदे पूरा करवाने के लिए अब विभिन्न संगठनों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। पिछले दो सालों से कोरोना कॉल पीक में होने की वजह से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर नहीं उठ रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने को है, एक बार विभिन्न संगठनों, छात्रों, शिक्षक अभ्यर्थियों व संविदा कर्मचारियों द्वारा सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। चार दिन पहले प्रदेश के प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी की थी। वहीं अब बिजली विभाग के संविदाकर्मियों ने भी ऐलान कर दिया है कि प्रदेश की भूपेश सरकार नियमितीकरण करने का अपना वायदा पूरा नहीं करेगी तो 16 जून को सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने पिछले 3 दिनों से विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर शोषण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग में पदस्थ संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें उनके अधिकृत क्षेत्र से बाहर का काम कराया जाता है, जिसमें उन्हें बिजली पोल पर चढ़ाकर काम लिया जा रहा है। इस दौरान उनके जान जोखिम में बनी रहती है। पिछले कुछ सालों में कई संविदा कर्मचारियों की दुर्घटनाएं भी हुई हैं और दर्जनों लोगों की जान भी गई। फिर भी उन्हें कंपनी की तरफ से कोई उचित सहायता नहीं मिलती है। जबकि दूसरी ओर नियमित कर्मचारियों को वेतन भी इनसे कई गुना अधिक होता है और उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलती है। संविदा कर्मचारियों के द्वारा पिछले कई सालों से नियमितीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें हर बार झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। इसलिए अब संविदा कर्मचारी एक बार सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। नियमितीकरण की मांग को लेकर समस्त संविदा कर्मचारी 16 जून को प्रदेश स्तर पर एक दिवस का काम बंद कर कंपनी का ध्यानाकर्षण करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शनिवार को बरमकेला विद्युत विभाग के सहायक यंत्री मनोज कुमार पटेल को संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संविदा कर्मचारी धनेश्वर पटेल, सुमित, सुनील, राजेंद्र, खिलेश, देवेंद्र छात्रावाल, यशवंत कुमार, कैलाश, जितेंद्र, पदमालोचन एवं गोवर्धन उपस्थित थे।