रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने प्रदेश कांग्रेस सचिव पर एफआईआर दर्ज करने पर विधायक शैलेश पांडेय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शैलेश के बयान का तात्पर्य यह तो नहीं कि कांग्रेस में सियासी गैंग वार चल रहा हैं? उन्होंने कहा कि विधायक शैलेश पांडेय द्वारा कहा जाना कि टीएस सिंहदेव के लोग हैं इस लिए पकड़ पकड़ के ठोक नहीं रहे हो? अपने आप में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे सियासी गैंग वार को परिभाषित करने काफी हैं। उन्होंने विधायक शैलेश पांडेय से और प्रदेश कांग्रेस से पूछा हैं कि यह किसके इसारे पर चल रहा हैं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ की शांत स्वच्छ राजनीतिक वातावरण को दूषित करने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की कुर्सी की लड़ाई को गंदे सियासी गैंग वार की तरफ ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विधायक अपने मंत्री पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाता हैं, स्वस्थ्य मंत्री सदन से अविश्वास प्रकट कर चले जाते हैं और अब विधायक शैलेश पांडेय ने बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं यह छत्तीसगढ़ की राजनीति के काले अध्याय में कांग्रेस का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने जैसा हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अंतर कल्ह इस हद तक पहुंच चुकी हैं अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्पष्टिकरण देना चाहिए और छत्तीसगढ़ में ऐसे राजनीतिक हालात पर अंकुश लगाने पहल करना चाहिए।