Friday, November 22, 2024
Homeबिजनेसशेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1400 अंक का गोता, निफ्टी...

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स ने लगाया 1400 अंक का गोता, निफ्टी 430 अंक टूटा, एक घंटे में डूब गए 5.59 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सेंसेक्स में आज करीब 1,400 अंकों की गिरावट आई है. सेंसेक्स अभी 57,472 डॉलर पर मौजूद है. जबकि निफ्टी शुक्रवार को अभी 17,130 अंकों के करीब है. इस गिरावट से आज शेयर बाजार में निवेशकों को 5.59 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कोटक बैंक और HDFC दोनों में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इसके साथ आज नजर RIL के शेयरों पर भी है. अरामको के साथ रिलायंस की डील रद्द होने के बाद कंपनी के शेयरों पर सभी नजर बनाए हुए हैं. इस बीच एशियाई शेयर इस हफ्ते अपने दो महीनों में सबसे बड़ी गिरावट के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, सेफ-हेवन एसेट्स जैसे बॉन्ड और येन में तेजी देखी गई है. इसकी वजह नए वायरस के वेरिएंट के आने से भविष्य में ग्रोथ को लेकर चिंताएं और अमेरिका में ऊंची ब्याज दरें हैं. सुबह 10 बजे के समय पर, करीब 972 शेयरों में तेजी आई है. 1830 शेयरों में गिरावट है, जबकि 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

निफ्टी का भी बुरा हाल : इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी का हाल भी बुरा रहा. निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और ये करीब 250 अंक की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में निफ्टी 430 अंक तक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह 11 बजे के आसपास ये 17,112.70 अंक पर रहा. निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में सिप्ला का शेयर सबसे अधिक बढ़त 1.43% के साथ कारोबार कर रहा है. बाकी डॉक्टर रेड्डीज और सन फार्मा ग्रीन जोन में बने हुए हैं. इसके अलावा बाकी सभी 47 शेयर रेड जोन में हैं. सबसे ज्यादा गिरावट ONGC के शेयर में 3.19% की देखी गई है. बाद में टाटा मोटर्स का शेयर ओएनजीसी से अधिक करीब 5.21% गिर गया.