Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़कांकेरशिक्षा विभाग का बाबू निलंबित, 3 दिन पहले छेड़छाड़ के आरोप में...

शिक्षा विभाग का बाबू निलंबित, 3 दिन पहले छेड़छाड़ के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

कांकेर। छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के विकासखण्ड कांकेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोकपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन सागर मिश्रा को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतागढ़ निर्धारित की गई है। इस अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर साहू ने बताया कि सहायक ग्रेड-तीन सागर मिश्रा के विरूद्ध थाना कांकेर मे अपराध पंजीबद्ध होने एवं गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त होने के कारण निलंबित किया गया है। बता दें कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने बाबू को छेड़छाड़ केे आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक के खिलाफ युवती का पीछा करने व उससे छेड़छाड़ करने का आरोप है। घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज करते युवती ने बताई सागर मिश्रा 30 वर्ष पिता जगदीश निवासी गोविंदपुर पिछले कुछ दिनों से लगातार उसका पीछा कर रहा था। बीतीरात वह युवती के घर घुस गया और वहां उससे आपत्तिजनक बात करने लगा। इसे लेकर वहां जमकर हंगामा भी किया, जिसके बाद युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। टीआई शरद दुबे ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ धारा 457, 354 घ तथा 509 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।