रायपुर। मतदाता सूची में नाम जोडऩे और संशोधन के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अभियान 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र में अभिहीत अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची के साथ बैठेंगे। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व उससे अधिक आयु के व्यक्ति जिनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे अपना नाम अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर दर्ज करा सकते है। साथ ही यदि पूर्व में दर्ज नामों की प्रविष्टी में कोई संशोधन करना चाहते है तो भी मतदान केन्द्र जा सकते है। अभियान के तहत कार्यालयीन दिवसों के अतिरिक्त 14 नवंबर व 21 नवंबर यानी रविवार के दिनों में भी संबंधित मतदान केन्द्रों में कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। उन्होने नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 6, विलोपन हेतु फार्म 7, संशोधन हेतु फार्म 8 भरकर मतदान केन्द्र में उपस्थित अभिहीत अधिकारी से पावती प्राप्त की जा सकती है। राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में आनलाईन पंजीकरण संशोधन व नाम विलोपन के लिए फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मोबाईल पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड कर नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए संशोधन व नाम विलोपन के लिए फार्म भर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की है।