Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़विकास का दावा खोखला है सरकार! सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में...

विकास का दावा खोखला है सरकार! सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल, इसी गड्‌ढ़े ने एक महिला की ले ली जान

रायपुर। सरकार चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करे, लेकिन प्रदेश की प्रमुख ही नहीं, सभी सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। ये सड़कें शासन के दावों की पोल खोल रही हैं। गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती हैं, लेकिन इन्हें क्या फर्क पड़ता है। इन सड़कों से इनका रोज का गुजरना नहींं होता। अफसर हर महीने लाखों की तनख्वाह उठा रहे और नेता आम आदमी के पैसे से मुफ्त की जिंदगी जी रहे और इसका खामियाजा आम इंसान को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा।  सत्ता पाने के लिए राजनीतिक पार्टियां बड़ी-बड़ी वायदे करते हैं, पर सत्ता की चाबी हाथ आते ही कौन सी वायदे और कौन सी जनता? खैर वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसा एक भी सड़क नहीं जो कोई बोल सकें कि हमारे यहां की सड़कें चकाचक है। एनएच, स्टेट, पीडब्ल्यूडी, मुख्यमंत्री हो या फिर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें हो या नगर की निगम, नगर पंचायत या नगर पालिका सब की सब सड़कें खस्ताहाल है। हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि गड्ढों में सड़क को तलाशना पड़ता है। अक्सर लोग गिरकर घायल भी हो रहे हैं और अपनी जान भी गंवा रहे। ऐसे ही एक खस्ताहाल सड़क की वजह से बुधवार की देर शाम एक महिला की मौत हो गई। 

 

खस्ताहाल सड़क ने ली बिलासपुर में महिला की जान : बिलासपुर में खस्ताहाल सड़क के चलते बाइक से उछल कर महिला ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीपत के नवाडीह चौक की है। सीपत के पास निर्माण कार्य के चलते सड़क जर्जर हालत में है। बुधवार देर शाम मस्तूरी के गतौरा निवासी दीपचंद तंबोली अपनी पत्नी उषा तंबोली (44 साल) के साथ कोरबा से बाइक पर लौट रहे थे। अभी वे सीपत के नवाडीह चौक के पास पहुंचे थे कि बाइक उछलने से उषा नीचे जा गिरीं। तभी बलौदा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया। दीपचंद भी बाइक समेत सड़क किनारे गिर गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। हंगामे और हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।