बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होंने राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, पंचायत विभाग के काम काज से नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही आने वाले समय में जिलें के बड़े गांवों एवं नगरीय निकाय मुख्यालयों में दिव्यागों के लिए जिले में विशेष शिविर का आयोजन करनेे एवं उन्हें स्वरोजगार से जोडऩे के संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। इसके साथ ही लगातार अनुउपस्थित शिक्षकों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 3 माह से अधिक अनुउपस्थित शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए है। साथ ही राशनकार्ड बनाने में हो रहे लेटलतीफ ी को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी एवं 7 दिनों में सुधार करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय स्थित रमदहा तालाब के आसपास गुमटियों को 10 दिन में विस्थापन करनें के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए है। इसके साथ राजस्व शिविर में मिल रहे आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास, धान उठाव, जैव विविधता बोर्ड हेतु ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की।