Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षालक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और समय का सदुपयोग करें छात्र तो जीवन...

लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और समय का सदुपयोग करें छात्र तो जीवन में मिलेगी सफलता : रामकृष्ण

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला के सरस्वती शिशु मंदिर लेन्धरा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कला, संगीत एवं संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच रेखा पटेल मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान बच्चों ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत दी।

 

इसके बाद विद्यालय की प्राचार्य संजय साहू द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया। नन्हे बच्चों द्वारा विशेष स्वागत गीत का मंचन किया 7 कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप विभिन्न नृत्य, गीत एवं अभिनय के माध्यम से तीज – त्योहारों एवं संस्कृति से संबंधित प्रस्तुति दी गयी। बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से अभिभूत होकर उपस्थितजनों द्वारा पारितोषिक भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रामकृष्ण नायक ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दें।

 

सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष नरेश पटेल, स्कूल के व्यथापक एवं लेन्धरा मण्डल के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल, जनपद सदस्य मोहन पटेल, जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी, उपसरपंच सुरेन्द्र साहू, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन रहे।