Friday, November 22, 2024
Homeवीडियोलकड़बग्घों के झुंड ने किया शेरनी पर हमला फिर मौत के मुंह...

लकड़बग्घों के झुंड ने किया शेरनी पर हमला फिर मौत के मुंह से यूं आई बाहर, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या

नई दिल्ली. ‘झुंड में गीदड़ आते हैं… शेर तो अकेला ही आता है.’ ना जाने कितनी ही फिल्मों में यह डायलॉग हीरो को बोलते सुना होगा. लेकिन जब बात आती है जंगल की, तो शेर को भी झुंड में आना पड़ता है. हाल के दिनों में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

जंगल की बस एक कहानी है, जो ताकतवर होता है वही राज करता है और शायद यही वजह है कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. इसकी एक दहाड़ सुनकर जंगल का हर एक जानवर थर-थर कांपने लगता है. लेकिन कई बार ताकतवर होते हुए भी आपको हार का मुंह देखना पड़ता है. हाल के दिनों में कुछ ऐसा ही वीडियो सामने जिसमें लकड़बग्घों के एक झुंड ने शेरनी  को घेर लिया और उसको अपना शिकार बनाना चाहा, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि लकड़बग्घों के झुंड के अरमानों पर पानी फिर गया. ‘झुंड में गीदड़ आते हैं… शेर तो अकेला ही आता है.’ ना जाने कितनी ही फिल्मों में यह डायलॉग हीरो को बोलते सुना होगा. लेकिन जब बात आती है जंगल की, तो शेर को भी झुंड में आना पड़ता है. ताजा वीडियो इसका सबूत है! जिसमें लकड़बग्घों का झुंड एक शेरनी पर हमला कर रहा है. वो बचने की पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन इस लड़ाई के दौरान उसे समझ नहीं आता कि वह अकेले किस-किस पर हमला करे और किस किस से निपटे. लेकिन तभी शेरनी का एक झुंड आता है लकड़बग्घों को खदेड़ देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में लकड़बग्घों के एक झुंड़ शेरनी को घेर रखा है और वह उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन शेरनी उनसे डरे बगैर उनका सामना करती है, लेकिन लकड़बग्घा इतनी बड़ी संख्या में हैं कि शेरनी चाहकर भी उनके चुंगले से निकलकर भाग नहीं पा रही है. जैसे ही लकड़बग्घें उसे काटने की कोशिश करते हैं शेरनी जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. . तभी शेरनी झाड़ियों से बाहर आ जाती है और उसकी आवाज सुनकर शेरों को एक झुंड वहां पहुंच जाता है. शेरों का पूरा झुंड शेरनी को बचाने के लिए लकड़बग्घों से भिड़ जाता है. फिर क्या था दोनों ओर से जबदस्त लड़ाई होती है. शेर लकड़बग्घों को दौड़ा दौड़ा कर मारने लगते हैं.

 

 

यह पूरा वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सभी को यह लगा कि शेरनी की मौत बिल्कुल तय थी, फिर भी आखिरी वक्त में कैसे जान बच गई. जान बचने के पीछे उनके साथी बेहद मजबूत कड़ी थी, जिन्होंने मौके पर आकर उस शेरनी की जान बचा ली. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर waowafrica नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.