रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबाईल नंबर 8770832830 मुकेश कुमार कुर्रे, रायगढ़ विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9039800971 अनिल कुमार साहू, बरमकेला विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9981818173 श्री शशिधर निषाद, पुसौर विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 8770120084 मनीष सिंह, धरमजयगढ़ विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं.7000289365 रविशंकर सारथी, घरघोड़ा विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं.7869444177 श्री देवकांत द्विवेदी, खरसिया विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9827897496  लाभेश दर्शन, तमनार विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं. 9669809137 उत्तरा कुमार सिदार, लैलूंगा विकासखण्ड के परीक्षार्थी मोबा.नं.7987378209  शेखर राजपूत से संपर्क कर अपना विवरण दर्ज कराके रजिस्ट्रेशन करा सकते है। शिक्षा विभाग द्वारा  दीप्ति अग्रवाल मोबा.नं.9425277600 एवं  तरशिला एक्का मोबा.नं. 9424184663 को रायगढ़ जिले के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है। विभागीय समन्वय के लिये डिप्टी कलेक्टर  श्रवण कुमार टंडन मोबा.नं.9425564594 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बस सुविधा का लाभ लेने वाले परीक्षार्थी (छात्र-छात्राएं) अपना नाम, पालक का नाम, रोल नंबर, मोबाईल नंबर आदि विवरण अंकित करेंगे। 01 सितम्बर 2020 से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के लिये बसें कल दिनांक 31 अगस्त 2020 को रवाना होंगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूर्ण सावधानी बरतते हुये मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है इसी प्रकार बस/मिनी बस तथा जीप के चालकों एवं परिचालकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये है।