एक्सक्लूसिवछत्तीसगढ़दुर्गशिक्षा

राष्ट्रपति देशभर के शिक्षकों को करेंगे सम्मानित, 47 को मिलेगा नेशनल टीचर अवार्ड, एक नाम हमारे छत्तीसगढ़ से भी

रायपुर। शिक्षा की गुणवत्ता, इनोवेशन समेत पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए देश के 47 शिक्षकों को नेशनल टीचर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश, बिहार, ओड़िशा समेत अन्य राज्यों के शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को नेशनल टीचर अवार्ड 2020 देगा। इसमें एक नाम छत्तीसगढ़ से भी शामिल है। छग के दुर्ग जिले की सपना सोनी को भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। वे छत्तीसगढ़ से 2020 में यह सम्मान पाने वाली एक मात्र शिक्षिका हैं। सपना सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा सिरसा में भौतिकी शास्त्र की व्याख्याता हैं। उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इनोवेशन से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्होंने अपने स्कूल में सबसे पहले जनसहयोग से स्मार्ट क्लास शुरू किया। उन्हीं की बदौलत आज दुर्ग के लगभग सभी उच्चतर माध्यमिक शालाओं में ये क्लासेस चल रहे। इसके अलावा उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को और आसान बनाने के लिए हिंदी माध्यम में एक बेवसाइट बनाया। इसमं ई कंटेट विकसित कर सरल व सुगम तरीके से पढ़ाई करवाई। इससे राज्य के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे। कंम्प्यूटर टेक्नालॉजी, वीडियो कंटेंट जैसे अन्य इनोवेशन से पढ़ने व पढ़ाने का तरीका ही बदल दिया। इससे देश में 153 शिक्षकों का राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा साक्षात्कार के बाद स्थान बनाने में सपना सोनी कामयाब रही।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button