रायपुर आईजी ने पुलिस अफसरों की ली बैठक, बढ़ रहे अपराधों पर जताई नाराजगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार की दोपहर रायपुर आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने रायपुर जिले के पुलिस अफसरों की बैठक ली। बैठक में आईजी डॉ छाबड़ा ने राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर नाराजगी जताई और अफसरों से सवाल भी किए। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि रायपुर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाइए, वरना हटने के लिए तैयार हो जाइए। वहीं अफसरों को अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा आईजी ने समीक्षा बैठक में महिला अपराध को लेकर भी चिंता जताई और इसके रोकथाम के लिए सख्ती बरतने को कहा है। आईजी ने बैठक में पुलिस अफसरों को महिला संबंधित अपराधों में गंभीरता से सुनवाई कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज ही वाड्राफनगर मामले में एसडीओपी व टीआई पर हुई कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर इस तरह तत्काल सख्त एक्शन लिया जाएगा। राजधानी में लगातार चाकूबाजी, लूट, हत्या, छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है। इससे पुलिस की न सिर्फ चिंताएं बढ़ गई है, बल्कि पुलिस के कार्यशैली को भी लेकर सवाल उठाएं जा रहे हैं। ऐसे में इन अपराधों के रोकथाम के लिए क्या प्रभावी कदम उठाएं जाएं, इसे लेकर भी आईजी ने पुलिस अफसरों से चर्चा की। समीक्षा बैठक में रायपुर पुलिस द्वारा ड्रग्स मामले में की जा रही कार्रवाई को लेकर भी रायपुर एसएसपी से जानकारी ली। उन्होंने मंगलवार की रात माना क्षेत्र में लूट की वारदात को लेकर भी टीआई से सवाल जवाब कर आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए। कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अब अपराध करने में लगे हुए है। ऐसे लोगों पर आईजी ने नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में रायपुर एसएसपी अजय यादव, एडिशनल एसपी लखन पटले, कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल समेत सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी व टीआई बैठक में शामिल थे।

Recent Posts

Samit Dravid : मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारतीय टीम में हुआ चयन

Samit Dravid India U19 : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20…

7 days ago

Avneet Kaur : स्टाइलिश आउटफिट में अवनीत कौर का बोल्ड अंदाज, फैंस के छूटे पसीने

Avneet Kaur Latest Pics : छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत…

7 days ago

Malaika Arora Photos : 50 साल की मलाइका अरोड़ा ने बॉसी स्टाइल में अपनी ग्लैमर से छुड़ाए फैंस के पसीने

Malaika Arora Pics : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photos ) अक्सर ही अपनी फिटनेस और…

2 weeks ago

Ayushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब घर-घर सर्वे करने पहुंचेगी टीम

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman…

2 weeks ago

This website uses cookies.