Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़राज्योत्सव पर एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों में रहेगा अवकाश, सरकार ने...

राज्योत्सव पर एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों में रहेगा अवकाश, सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़़ के सभी सरकारी कार्यालयों में एक नवंबर को अवकाश रहेगा। राज्य की स्थापना दिवस पर राज्योत्सव की वजह से सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। राज्योत्सव का सभी सरकारी कार्यालयों को बिजली के झालरों से सजाने का आदेश सरकार ने दिया है।

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाने वाला राज्योत्सव का कार्यक्रम पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण नहीं किया गया था। राज्योत्सव को यादगार बनाने के लिए कोरोना संक्रमण से पहले के वर्षों में छत्तीसगढ़ के साथ वालीबुड के कलाकारों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। इस साल सरकार ने बाहर के कलाकारों को बुलाने के बदले छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को तरजीह दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था। राज्य का इस साल 21वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। राज्योत्सव पर पिछले साल तक पांच दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे लेकिन इस साल 2 नवंबर को धनतेरस और 4 नवंबर को दीपावली का त्योहार होने के कारण केवल दो दिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को आयोजन किया जाएगा।