Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़युवा बेरोजगारों काे ढाई हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता कब देगी भूपेश...

युवा बेरोजगारों काे ढाई हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता कब देगी भूपेश सरकार: चूड़ामणि पटेल

सुखदेव दीवान, सरिया। रायगढ़ जिले के सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश के साथ हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी वैश्विक कोरोना महामारी के दौर से जुझ रहा है।इस विषम परिस्थिति में भूपेश सरकार को अपने घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों को तत्काल बेरोजगारी भत्ता की राशि मुहैया कराने की पहल करनी चाहिए। भाजपा नेता चूड़ामणि पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी 2018 के विधानसभा चुनाव में जोर-शोर के साथ इस बात को प्रचारित कर रही थी कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह ढाई हजार रुपए बेरोजगार युवाओं को बरोजगारी भत्ता के रूप में प्रतिमाह देगी। सरकार बने हुए लगभग तीन वर्ष से अधिक हो चुके है अब तक बेरोजगारी भत्ता का कहीं अता-पता नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ का युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी और युवाओं ने इस आस उम्मीद के साथ उन्हें अपना समर्थन दिया था कि यह सरकार हमें बेरोजगारी भत्ता देगी। मगर अब तक छत्तीसगढ़ की इस कांग्रेस सरकार ने बरोजगारी भत्ता को लेकर न कोई योजना बनाई है और न इस पर कोई बातचीत कर रही है जो बेहद दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी वर्ग दिक्कतों से जूझ रहे हैं। बेरोजगार युवाओं की जो स्थिति है वह दुष्कर है। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ सरकार को अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वायदों के मुताबिक अविलंब बेरोजगारी भत्ता देनी चाहिए चूंकि इससे उपयुक्त समय और छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं मिल सकता।