बचेली। साइबर क्राइम को लेकर लगातार पुलिस लोगों को किसी ना किसी माध्यम से जागरूक कर रही है। सोशल मीडिया में भी आये दिन अलग-अलग तरीकों से साइबर ठगी की खबरें भी आती रहती है। अब कम पढ़े लिखे लोग ज्यादातर इसका शिकार हो जाते थे लेकिन अब शिक्षित लोग भी ऐसे ठगों के झांसे में आ रहे। ऐसे ही दंतेवाड़ा के बचेली के एक व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है। जहां केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर 13 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय नामचीन व्यापारी स्टार पेट्रोल पंप के मालिक कीर्ति कुमार चितालिया पिता हिम्मतलाल चेतालिया न्यू मार्केट बचेली के पास 26 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति को फ ोन आया व एक मैसेज आया जिसमें एसबीआई बचत खाते का केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल नम्बर से संपर्क करने लिखा था। प्रार्थी ने उक्त नम्बर एसबीआई का सोच संपर्क करने पर आगे वाले ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आधार कार्ड नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग आईडी पूछा। फि र क्या था कीर्ति चितालीया के द्वारा ठग को एक बार नही-दो बार ओटीपी नम्बर बता दिया। नम्बर बताने के बाद ठगबाज ने बात करते खाता अपडेट करने की बात कही। जिसके बाद से लेन देन का मैसेज आना बंद हो गया दूसरे दिन गुरुवार को पीडि़त को शंका होने पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा बचेली पहुंच कर अपने खाते की जानकारी ली तो मालूम हुआ कि लगभग 12 लाख 75 हजार 1 रुपए निकाल लिया गया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
ऑनलाइन ठगी के मामले आते रहते हैं। लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। बैंक संबंधी किसी मैसेज या कॉल पर जल्दी भरोसा न करें। इस मामले में पीडि़त द्वारा खाते का संचालन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आये ओटीपी मैसेज को ध्यान से नहीं पढ़ा गया जल्दबाजी की जिसके चलते आरोपी ने आसानी से ठगी को अंजाम दिया। अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।
अमित पाटले, थाना प्रभारी बचेली।