Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिमुख्यमंत्री का अनोखे तरीके से जताया आभार : एनएसयूआई ने पोस्टर तैयार...

मुख्यमंत्री का अनोखे तरीके से जताया आभार : एनएसयूआई ने पोस्टर तैयार कर कहा- कका अभी जिंदा है

बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में इसी तरह से 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की तैयारी की है। इसमें बालोद जिले में अंग्रेजी माध्यम के तीन नए आत्मानंद स्कूल  खोले जाएंगे। शासन द्वारा राज्य में 76 स्कूलों की स्वीकृति दी गई है। जिसमें बालोद जिले के लिए तीन स्कूल शामिल हैं। जिनमें एक स्कूल दल्ली राजहरा नया बाजार क्षेत्र तो दो स्कूल गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में देवरी बंगला और गुंडरदेही में खुलेंगे। एक साथ तीन-तीन स्कूलों की स्वीकृति से कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल है। स्वीकृति पर एनएसयूआई द्वारा बालोद के कांग्रेस भवन के पास हस्तलिखित पोस्टर तैयार कर मुख्यमंत्री के प्रति विशेष आभार प्रदर्शन किया गया तो वही गुंडरदेही क्षेत्र में दो-दो स्कूल की स्वीकृति पर कांग्रेसियों ने खुशी मनाई। गुंडरदेही के विधायक कुंवर निषाद  एवं क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में दो और आत्मानंद विद्यालय गुंडरदेही और देवरी बंगला में स्वीकृति दी गई है। जिस पर विगत दिनों वित्त विभाग द्वारा सेटअप की मंजूरी प्रदान की गई है। इस स्वीकृति पर कांग्रेस जनों ने विधायक और मुख्यमंत्री का आभार जताया है। तो वहीं एनएसयूआई द्वारा इस स्वीकृति पर पोस्टर लेकर आभार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खासतौर से मुख्यमंत्री के सम्मान में बालोद जिले में 3 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए पोस्टर तैयार किए गए थे।कुछ पोस्टर कका अभी जिंदा है थीम पर बनाए गए थे। कांग्रेस भवन के सामने एनएसयूआई ने उक्त पोस्टर और पार्टी व एनएसयूआई के झंडों के साथ मुख्यमंत्री के सम्मान में नारे लगाकर आभार प्रदर्शन किया।

 

शिक्षा के क्षेत्र में आएगी क्रांति और मजबूती : एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से बालोद जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति और मजबूती आएगी। बालोद जिले के बच्चों को अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए निजी स्कूलों पर निर्भरता कम होगी और अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा सरकारी आत्मानंद स्कूलों में मिलेगी। उक्त आभार प्रदर्शन कायर्क्रम में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र पांडेय,  पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव, बालोद  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शुभम मिश्रा, लकी सिंहा, दिव्यम शर्मा,तिलक देशमुख, प्रशान्त बघेल,शिवम महोबिया, योगेश सोनी,सूरज चंद्राकर,वेदप्रकाश, विशजीत, सागर, पोषकरण, गजेंद्र मांडले, गोपी बघेल, ऋषि कांत बघेल, शेखर, अश्वनी, यतांशु, सहित अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।