कोविड के लक्षण दिखने पर कराएं तुरंत यहां जाकर जांच कराए: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एआर गोटा ने बताया कि बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खरास, तेज सरदर्द, सांस लेने में तकलीफ तथा उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति नजदीकी कोरोना जाँच केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से जाँच कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के गति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना जाँच की सुविधा जिला अस्पताल नारायणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई में निःशुल्क उपलब्ध है।

होम आइसोलेशन के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क: होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के सहायता के लिए मोबाईल नंबर 75874-12725, 94792-22268 तथा होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम नम्बर 07781-252245, 62646-38959 पर सम्पर्क कर सकते हैं।