रायगढ़। ओडिशा से रायगढ़ जिले के रास्ते यूपी और मध्यप्रदेश के शहरों तक गांजा तस्करी जारी है। मुखबिर की की सूचना पर डोंगरीपाली पुलिस ने दुलोपाली साप्ताहिक बाजार के आगे मेन रोड पर घेरा बंदी कर नई मारूति वेन में चिप्स कुरकुरे के कार्टन में गांजा छिपाकर जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया। उससे दो कार्टन में 15-15 पैकेट में रखा 30 किलो गांजा जब्त किया। 10 दिनों के भीतर डोंगरीपाली पुलिस की गांजा तस्करों पर यह तीसरी कार्रवाई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। डोंगरीपाली टीआई एके बेक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांसीपाली ओडिशा से एक बिना नंबर वाली मारूति वेन से दो व्यक्ति गांजा लेकर बरमकेला की ओर जाने वाले हैं। जिस पर दुलोपाली साप्ताहिक बाजार के पास पुलिस को वेन आती दिखी। चालक रनमत बैगा (40 साल) और उसके बगल में बैठा नारेंद्र मिश्रा (42 साल) थे। जिन्हें रोके जाने का कारण बताकर दोनों संदेहियों और उनके वाहन की तलाशी ली गई। 30 किलो गांजा मिला।