Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़गरियाबंदमहिला सरपंच से जनपद पंचायत सीईओ ने की अभद्रता, सरपंच संघ ने कलेक्टर-एसपी...

महिला सरपंच से जनपद पंचायत सीईओ ने की अभद्रता, सरपंच संघ ने कलेक्टर-एसपी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे‎ ग्राम पंचायत कोकड़ी की महिला ‎सरपंच ने गरियाबंद जनपद पंचायत ‎ ‎ सीईओ पर अभद्र व्यवहार के‎ आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को‎ सरपंच ने आदिवासी समाज के‎ साथ कलेक्टर और पुलिस‎ अधीक्षक से मुलाकात की और ‎ लिखित ज्ञापन देकर सीईओ पर ‎कार्रवाई की मांग की है।‎ मामले में ग्राम पंचायत कोकड़ी‎ की सरपंच झरनी बाई ध्रुव ने बताया‎ कि शुक्रवार को पंचायत सम्बंधित‎ काम के लिए वह जनपद पंचायत‎ सीईओ करुण डहरिया से मिलने गई‎ थी। इस दौरान सीईओ ने अभद्र‎ व्यवहार करते हुए मुझे मूर्ख कहा‎ और अभद्र तरीके से उंगली दिखाकर‎ ऊंची आवाज में बात की। कहा कि‎ ‎इससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित‎ हूं। इस दौरान मेरे साथ ग्राम नहरगांव‎ की सरपंच की साथ मौजूद थीं। इधर‎ सरपंच संघ एवं आदिवासी समाज‎ प्रमुख ने जनपद सीईओ के इस‎ प्रकार के कृत्य को अशोभनीय बताते‎ हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग‎ की गई जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच‎ संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव, सर्व‎ आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष‎ ‎भरत दीवान, आदिवासी विकास‎ परिषद जिला अध्यक्ष उमेदि कोर्राम,‎ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग‎ जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव,‎ सरपंच भूपेंद्र ध्रुव, सरपंच सुरेखा‎ नागेश, सरपंच चित्ररेखा ध्रुव व‎ गज्जू पुजारी उपस्थित थे। इस‎ मामले में संबंधित अधिकारी को‎ फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।‎