Friday, November 8, 2024
Homeगैजेट्समहिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन के साथ 9000 रुपये दे रही केंद्र...

महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन के साथ 9000 रुपये दे रही केंद्र सरकार! जानिए क्या है पूरा मामला

यूटिलिटी डेस्क। देश के मध्यम और निम्न वर्ग को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें भी अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक भारत सरकार ‘पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना’ नाम की एक सरकारी स्कीम चला रही है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दी जा रही है. इतना ही नहीं, सिलाई मशीन के साथ महिलाओं के बैंक खाते में 9000 रुपये भी दिए जा रहे हैं. “VK Hindi World” नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना’ के तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन और 9 हजार रुपये देने की बात कही गई है. अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज या वीडियो आए हो तो सावधान हो जाइए. क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार के पीआईबी फैक्ट चैक ने बताया कि वीडियो में किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है और भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है, जिसके तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन के साथ 9 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि जिस VK Hindi World नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो पोस्ट की गई है, उस चैनल के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 7 लाख 7 हजार से भी ज्यादा है. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि चैनल पर पोस्ट की गई फर्जी दावे वाली वीडियो बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच रही है और लोगों को गुमराह कर रही है.