Friday, November 22, 2024
Homeक्राइममहंगाई ने बना दिया चाेर : पेट्रोल भरे वाहनों की ही करता...

महंगाई ने बना दिया चाेर : पेट्रोल भरे वाहनों की ही करता था चोरी, पेट्रोल खत्म होने के बाद चुरा लेता था दूसरी बाइक

रायपुर/बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो पहले तो बाइक चोरी करता था। फिर जब उसका पेट्रोल खत्म हो जाए तो वह दूसरी बाइक चोरी कर लेता था और पहली को खड़ी कर देता था। उसने इसी तरह से कई बाइक चोरी की थी। जिसके कब्जे से चोरी की 9 बाइक बरामद की गई है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल महंगा होने के कारण वे ऐसे वाहनों को निशाना बनाता था, जिसमें फूल पेट्रोल हो, जिसके बाद वे पेट्रोल खत्म होने पर मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग जाता था। पुलिस को बेमेतरा इलाके से बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। चोर काे पकड़ने के लिए मुखबिर लगाया गया था।  पुलिस को पता चला था कि राम खेलावन(30) नाम का शख्स इन बाइक को चुरा रहा है। इस बीच पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में पता चला तो उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने बताया कि आज कल मंहगाई काफी बढ़ गई है। पेट्रोल के दाम भी काफी बढ़े हुए हैं। इसलिए मैं बाइक चोरी करता था और चोरी की गई बाइक को तब तक इस्तेमाल करता था। जब तक कि उसका पेट्रोल खत्म ना हो जाए। पेट्रोल खत्म होने के बाद दूसरी बाइक चुरा लिया करता था आरोपी ने बताया कि उसने खिलोरा, बेरला समेत कई गांव से इसी तरह की चोरियां की थी। काफी लंबे समय से वह इस काम में लगा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने राम खेलावन को गिरफ्तार कर लिया है। राम खेलावन से पुलिस ने चोरी की 9 बाइक जब्त की है। राम खेलावन जिले के बेरला इलाके का रहना वाला है।