Friday, November 22, 2024
Homeआम मुद्देमहंगाई का झटका : रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ, रायपुर...

महंगाई का झटका : रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ, रायपुर में सिलेंडर की कीमत 956 रुपए हुई, एक साल में सिलेंडर की कीमत 291 रुपए बढ़ी

रायपुर। आम आदमी को एक बार फिर जोर का झटका धीरे से लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 25 रुपए का इजाफा किया गया है, वहीं 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 75 रुपए बढ़ाई गई है। इस बढ़त के बाद राजधानी रायपुर में घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 956 रुपए हो गई है। बता दें कि एलपीजी की नई कीमत आज आधी रात 12 बजे से ही लागू हो गई है। गौरतलब हो कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख और 15 तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती है और फिर कीमत बढ़ाती है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जबकि केंद्र की मोदी सरकार इसी महंगाई को मुद्दा बनाकर 2014 में सत्ता हासिल की थी। मजे की बात यह है कि सरकार ने सब्सिडी भी धीरे-धीरे खत्म कर दी है।

एक साल में 291 रुपए महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर : आपको बता दें कि साल 2021 की शुरुआत यानि जनवरी में रायपुर में LPG सिलेंडर का दाम 765.50 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 840 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। इसके बाद मार्च में एलपीजी सिलेंडर के दाम 890.50 रुपये कर दिए गए। अगले महीने अप्रैल में आम आदमी को राहत देते हुए 10 रुपए LPG सिलेंडर के प्राइस को कम किया गया। इससे कीमत 880.50 रुपए हो गया। मई व जून में दो महीने तक कीमत स्थिर रहा। जुलाई में फिर कीमत 906 रुपए हो गई। अगस्त में 25 रुपए बढ़ोतरी के साथ 931 रुपए पहुंच गई और अब 25 रुपए बढ़ोतरी के साथ फिर 956 रुपए हो गई है। बीते साल सितंबर महीने की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर के दाम 665.50 रुपए थी। इस हिसाब से देखें तो साल भर में LPG सिलेंडर के दाम 291 रुपए तक बढ़ चुके हैं। ध्यान रहें ये कीमत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। प्रदेश के दूसरे शहरों में कुछ अंतर भी हो सकते हैं।