भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गोहद कस्बे के पास शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जा रही एक बस और डंपर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। घटना के वक्त ग्वालियर से इटावा जा रही यात्री बस एक डंपर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गोहर थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुरा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे होते ही चीख-पुकार मच गई:
शुरूआती जानकारी के अनुसार यह बस मध्यप्रदेश परिवहन निगम की बताई जा रही है जो ग्वालियर से यात्रियों को लेकर बरेली जा रही थी। इसी दौरान बस और डंपर की अचानक जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई जिनमे एक महिला और छह पुरुष बताए जा रहे है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बस से टकराया तेज रफ्तार डंपर:
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘बिरखड़ी गांव के पास में बस और डंपर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, 13 घायल हो गए। घायलों में से 4 लोगों की हालत नाजुक है जिन्हे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच हो रही है। टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस हाईवे पर पलट गई।