Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिभाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए किया...

भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए किया महामृत्युंजय जाप

सरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का मामला देशभर गरमाया हुआ है। सीएम भूपेश बघेल के प्रेस कांफ्रेंस लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधने के बाद छत्तीसगढ़ का सियासी पारा भी चढ़ गया है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में बयानबाजी और सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भाजपा नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप कराया। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के सरिया मंडल में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन के लिए पूजा-पाठ किए। सरिया में यज्ञाचार्य पंडित गजराज सतपथी ने यजमान हेमसागर नायक एवं उनकी धर्मपत्नी सीतादेवी नायक के हाथों विधि विधान पूर्वक यज्ञ सम्पन्न कराया।

 

इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि प्रधानमंत्री कोई दल का नहीं होता बल्कि वो देश का होता है और उनकी सुरक्षा सर्वोपरि होता है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब कांग्रेस की चन्नी सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ किया गया दुर्व्यवहार अमानवीय व निकृष्ट राजनीति का परिचायक है। पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ इस तरह की घोर लापरवाही एवं मामले की राजनीतिकरण करना दु:खद तथा अक्षम्य है। इस कार्यक्रम के दौरान पं.गजराज सतपथी, पुनीतराम चौहान, कैलाश पण्डा, रामकृष्ण नायक,सीता हेमसागर नायक, गजानन गढ़तिया, रामकुमार नायक, मनोहर पटेल, भूतनाथ पटेल, टिकेश्वर पटेल, चूड़ामणि पटेल, अरविंद पटेल, रामधारी रात्रे, वासुदेव चौधरी, दयाराम चौधरी, संजय चौधरी, राजकिशोर पाणिग्राही, परमानंद चौहान,डोलामणी नायक, गजपति  डनसेना, राजकुमारी स्वर्णकार, कमल चौहान,नारायण पटेल, अशोक भोई, भोजराम पटेल व अन्य मौजूद थे।