Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़भरी सभा में खनिज अफसर को पड़ी डांट : आपकी चमड़ी थोड़ी मोटी...

भरी सभा में खनिज अफसर को पड़ी डांट : आपकी चमड़ी थोड़ी मोटी है, मेरी बात नहीं सुनी, अवैध निकासी नहीं रुकी, जमीन पर काम नहीं नजर आया तो सीधे कार्रवाई करूंगा!

धमतरी। आपकी चमड़ी थोड़ी मोटी है। यदि मेरी बात नहीं सुनी, अवैध निकासी नहीं रुकी और जमीन पर काम नहीं नजर आया तो सीधे कार्रवाई करूंगा। ये बाेल प्रदेश के आबकारी और धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के हैं। ये डांट भरी सभा में खनिज अफसर को पड़ी। अब माइनिंग अफसर की स्थिति क्या हुई होगी, समझ सकते हैं। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर मंत्री ने मोटी चमड़ी का इंसान बताया है तो मंत्रियों की ऐसी बातों से फर्क भी कहां पड़ता है? बहरहाल खनिज अफसर को रेत की अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर आबकारी व प्रभारी मंत्री ने हिदायत दी है। यही नहीं, एसपी व कलेक्टर के ऊपर भी मंत्री जी के भड़कने की बातें सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा शनिवार को जिला स्तर के अफसरों के साथ बैठक ली और वन टू वन सभी विभागों के कामाें की समीक्षा की। बारिश को ध्यान में रखकर मंत्री ने निगम आयुक्त को नगरीय क्षेत्रों के सभी नाली और नालों की सफाई कराने कहा। लोक निर्माण, आदिवासी विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जल संसाधन सहित अन्य विभागों के कामों की समीक्षा की। मंत्री ने अफसरों को आपसी सामंजस्य बनाकर काम करने निर्देश दिए। इसी दौरान रेत की अवैध निकासी की जानकारी मिलने पर उन्होंने खनिज अफसर को हिदायत दी है। यही नहीं सट्‌टा-जुआ, लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी बीपी राजभानू पर भी बिफर गए। बैठक में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, ज़िपं अध्यक्ष कांति सोनवानी, कलेक्टर, एसपी, सीईओ, डीएफओ सहित अन्य अफसर मौजूद थे।