बिलासपुर। ’’क्षितिज अपार संभावनाएं’’ योजनान्तर्गत जिले के 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जा रही है। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा के छात्र राकेश कुमार केंवट को कक्षा 10वीं में 71.20 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 2000 रूपये एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया की छात्रा कु. प्रभा साहू को 12वीं में 82.30 प्रतिशत प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि 5000 रूपये प्रदान किया जायेगा।
वर्ष 2019-20 में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को इस संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो 15 फरवरी 2021 तक संयुक्त संचालक, समाज कल्याण कार्यालय, पुराना कंपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।