Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजबोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन : बस कुछ देर और फिर बाहर आएगा राहुल,...

बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन : बस कुछ देर और फिर बाहर आएगा राहुल, सीएम ने ग्रीन कॉरीडोर बनाने के दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फं से राहुल तक पहुंचने के लिए टनल की खुदाई और मलबा निकालने का काम अंतिम चरण में है। रेस्क्यू के मद्देनजर मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर आ गया है। ऑक्सीजन, मास्क के साथ ही स्ट्रेचर की व्यवस्था की गई है। मेडिकल स्टाफ की कोशिश है कि जैसे ही राहुल को बाहर लाया जाए। वैसे ही उसका हेल्थ चेकअप किया जाए। हेल्थ चेकअप के बाद उसे तुरंत ही एंबुलेंस से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रीन कॉरोडिर बनाने की तैयारी की जा रही है। सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली से ही जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल को ग्रीन कॉरीडोर बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांजगीर के पिहरीद गांव से लेकर बिलासपुर ओपोलो तक ग्रीन कॉरीडोर बनाना भी शुरू हो चुका है।