रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अतिरिक्त कलेक्टर एनआर साहू से बैठक में अनुपस्थित कई विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करने कहा। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों की जानकारी लेकर अपग्रेडेशन लिस्ट के संबंध में भी उन्हें निर्देशित किया। कलेक्टर ने फूड पार्क के जमीन आवंटन के संबंध में सभी एसडीएम से चर्चा किया। उन्होंने अवैध प्लाटिंग, शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की जानकारी ली तथा अवैध कब्जे हटवाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग में विगत 3 वर्ष में जिन हितग्राहियों को रोजगार, स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है, उन हितग्राहियों की जानकारी छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के पोर्टल मे ऑनलाइन एंट्री करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए।