Friday, November 22, 2024
Homeखेलबैंगलोर ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर, हैदराबाद को दिया 69...

बैंगलोर ने बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर, हैदराबाद को दिया 69 रन का लक्ष्य

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में आज 36वां मुकाबला खेला जा रहा है। डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम महज 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। सनराइ़र्स हैदराबाद को इस मैच को जीतने के लिए 69 रन की जरूरत है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर को 16.1 ओवर में 68 के स्कोर पर समेट दिया।  हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर को 16.1 ओवर में 68 के स्कोर पर समेट दिया। बैंगलोर की तरफ से सुयश प्रभुदेसाई ने सबसे अधिक 15 रन बनाए जबकि हैदराबाद की तरफ से नटराजन और यानसेन ने तीन-तीन विकेट लिए। बैंगलोर की तरफ से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डेन डक पर आउट हुए वहीं दिनेश कार्तिक और अनुज रावत शून्य पर पवेलियन लौटे। जबकि सिर्फ दो खिलाड़ी हो दोहरे अंक में स्कोर बना पाए।