Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर से इंदौर के लिए इस दिन से हवाई सेवा शुरू, केंद्रीय...

बिलासपुर से इंदौर के लिए इस दिन से हवाई सेवा शुरू, केंद्रीय मंत्री सिंधिया व सीएम भूपेश करेंगे शुभारंभ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट में बिलासपुर-इंदौर के बीच 3 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। अलाइंस एयर कंपनी की इस हवाई सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस हवाई सेवा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व सीएम भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रें सिंग के जरिए करेंगे। दरअसल बिलासपुर से उदान भरने वाली अलायंस एयर ने पांच जून से भोपाल फ्लाइट को 26 सितंबर से बंद कर दिया है, जिसके कारण हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने जमकर विरोध किया था जिसके बाद फैसला लिया गया कि अलाएंस एयर ने बिलासपुर से इंदौर के लिए तीन अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इंदौर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होगी। बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट 11.35 बजे उड़ान भरेगी और 1.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट 1.55 बजे उड़ान भरेगी और 3.45 बजे पहुंचेगी। बिलासपुर से कहीं भी किसी भी तरह हवाई सेवा प्रारंभ की जाए तो इसका रिजल्ट अच्छा ही मिलेगा। क्योंकि, बिलासपुर छत्तीसगढ़ का ह्रदय स्थल है, जिसका कनेक्शन देश के सभी प्रमुख महानगरों एवं नगरों से है।