बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलांतर्गत बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में पिछले महीनों से बना सर्वर डाउन की समस्या को दूर नहीं किया जा सका है और न ही मेन्युअल सिस्टम पर राशन बांटे जा रहे हैं। इस समस्या के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को बरमकेला क्षेत्र के राशन दुकानों का चक्कर काटना पड़ रहा है। साल्हेओना, मानिकपुर बड़े, लोधिया, कंचनपुर, बरमकेला, बैगीनडीह , तौसीर , समेत अन्य जगहों पर सर्वर की समस्या देखी गई। बरमकेला के ग्राम पंचायत साल्हेओना में राशन वितरण की शुरुआत एक दिन पहले यानि बुधवार से की गई है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के सुविधा के मद्देनजर दो – दो वार्ड के हितग्राहियों को बुलाकर राशन सामग्री दी जा रही है। क्योंकि पिछले दो – तीन महीने से सर्वर डाउन के चलते ई – पाश मशीन काम नहीं करने की शिकायत है। बीते माह दिसम्बर में इसी प्रमुख समस्याओं को लेकर बरमकेला क्षेत्र के सभी राश विक्रेताओं ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया था। वही अलग से ब्लाक मुख्यालय में भी ज्ञापन सौंपे गए। लेकिन महीने बीत गए किंतु सर्वर डाउन की समस्या से विक्रेताओं को निजात नहीं मिली। विके्रताओं ने बताया कि दो दिनों से फि र से सर्वर स्लो चल रहा है। इसके वजह से बमुश्किल से 30 – 40 हितग्राहियों को ही राशन दे पा रहे हैं। ठीक से सर्वर नहीं रहने से ई – पाश मशीन स्वत: ही बंद हो जाने से ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।