Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बस्तर आईजी ने अपहृत जवान की रिहाई में सहयोग करने वालों का...

बस्तर आईजी ने अपहृत जवान की रिहाई में सहयोग करने वालों का माना आभार, मुख्यमंत्री ने भी रिहाई अभियान से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया

रायपुर। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने अपहृत जवान की रिहाई में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार जताया है। वहीं उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 3 अप्रैल सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती थाना तर्रेम अंतर्गत जोनागुड़ा, टेकलगुड़ियम के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद 210वीं वाहिनी कोबरा के आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास का लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। आरक्षक की पतासाजी के लिए लगातार सर्चिंग अभियान के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण, सामाजिक संगठन, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकारों के माध्यम से भी जवान के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान सीपीआई माओवादी के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता की  06 अप्रैल को जारी एक प्रेस नोट में लापता एक जवान को बंदी बनाकर रखा जाना लेख किया गया। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुए अपने जवान की रिहाई कराने के लिए स्थानीय नागरिक, आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं मीडिया के साथीगण के माध्यम से प्रयास की गई। 8 अप्रैल को टेकलगुडेम मुठभेड़ पश्चात माओवादियों द्वारा अपहृत CoBRA 210वीं वाहिनी के जवान राकेश्वर सिंह मनहास सुरक्षित जिला बीजापुर के थाना तर्रेम पहुंचा। आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास का स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत CRPF के Field अस्पताल के शिक्षक द्वारा उन्हें कमजोरी एवं Dehydration के कारण सामान्य उपचार दी जा रही है। अपहृत आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास के रिहाई के लिए पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुकमणी आश्रम जगदलपुर, तेलम बोरैया, वरिष्ठ पदाधिकारी आदिवासी समाज जिला बीजापुर द्वारा प्रयास की गई। उक्त प्रयास के दौरान जिला बीजापुर के पत्रकार गणेश मिश्रा एवं मुकेश चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा।अपहृत आरक्षक के संबंध में अन्य पत्रकार साथीगण राजा राठौर, शंकर एवं अन्य कई पत्रकार साथियों द्वारा भी समय-समय पर प्रसारित की गई खबरों के माध्यम से अपहृत आरक्षक के संबंध में जानकारी प्राप्त हो पाया। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाईक की पुष्टि करते हुये उनकी सही सलामत वापस कैम्प लौटने में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकगण, सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मीडिया के साथीगण एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने जवान के रिहा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की: रायपुर 8 अप्रैल 2021 – बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अपहृत जवान राकेश्वर मन्हास क़ो रिहा करा लिया गया हैं । केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्थानीय पुलिस अधिकारियों के प्रयासों से अपहृत जवान को रिहा कराने में सफलता मिली हैं । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने जवान के सकुशल रिहा होने पर प्रसन्नता ज़ाहिर की हैं। मुख्यमंत्री ने जवान की रिहाई के अभियान में सहयोगी बने धर्मपाल सैनी , अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों और स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया हैं ।