Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बंजारा समाज महिला प्रकोष्ठ की हुई बैठक, कई बिंदुओं पर की चर्चा

बंजारा समाज महिला प्रकोष्ठ की हुई बैठक, कई बिंदुओं पर की चर्चा

बीजापुर. अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ महिला प्रकोष्ठ जिला बीजापुर की बैठक 18 दिसम्बर को महिला प्रकोष्ट की प्रदेश महासचिव  संतोष अजमेरा के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सेवालाल महाराज जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया।
बैठक में महिला प्रकोष्ट के पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी चौहान जिला प्रभारी, श्रीमती उर्मिला पवार प्रदेश मीडिया प्रभारी, सदस्य शांति झरब्ला, शांति अजमेरा, सुनीता पवार, के साथ ही अन्य महिलाएं श्रीमती रकली चौहान, रामबत्ति नायक, बनवारी नायक, रमली राठौर आदि उपस्थिति रहे।  बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की महिलाओं को जागरूक करना, महिला प्रकोष्ट का विस्तार करना तथा उनकी विभिन्न समस्याओं पर परिचर्चा करना था। साथ ही राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं बंजारा सहायता समूह का विस्तार करना था, जिसमें सभी महिलाओं ने भाग लिखा तथा श्रीमती संतोष अजमेरा ने शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला एवं श्रीमती लक्ष्मी चौहान के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। तथा आगामी 15 फरवरी को संत सेवालाल महाराज जी के जयंती मनाने के विषय में भी चर्चा किया गया। बैठक में सभी सम्मानित महिलाओं का पूर्ण सहयोग रहा तथा अगले बैठक में और अधिक ऊर्जा और आशा के साथ बैठने की बात कह कर संपन्न हुआ।