Friday, October 18, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजफैसला ऑन द स्पॉट : सीएम ने मेडिकल ऑफिसर को किया सस्पेंड,...

फैसला ऑन द स्पॉट : सीएम ने मेडिकल ऑफिसर को किया सस्पेंड, बीएमओ को नोटिस

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे के चौथे दिन भी एक अधिकारी उनकी नाराजगी का शिकार हुआ। सूरजपुर जिले के लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारी राकेश कुमार साव को निलंबित करने का निर्देश दिया। चार दिन के दौरे में यह अधिकारी-कर्मचारियों का सातवां निलंबन है। सूरजपुर के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम को लटोरी पहुंचे थे। वहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर मेंटेन न होने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राकेश कुमार साव को निलंबित करने का निर्देश दिया। इके साथ ही वहां के BMO डॉ. प्रशांत सिंह और प्रभारी शत्रुघ्न भगत को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के पहले दिन सामरी विधानसभा के कुसमी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था। अगले दिन उन्होंने रामानुजगंज विधानसभा के सनावल की चौपाल में जल संसाधन विभाग के एक एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने एक पटवारी, दो DFO और एक फारेस्ट रेंजर को निलंबित करने का निर्देश जारी किया था। शनिवार को हुई कार्यवाही को मिलाकर अब तक सात अधिकारी-कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं।