Categories: खेल

फैंस का इंतजार खत्म, कल से क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल, अबू धाबी में डिफेंडिंग चैंम्पियन मुंबई और सीएसके के बीच होगी भिड़ंत

रायपुर। बहुप्रतीक्षित टी20 टूर्नामेंट- आईपीएल के शुरू होने में महज एक दिन शेष है. शुरुआती मुकाबले में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. अबु धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडयम में ओपनिंग मैच खेला जाएगा. कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत शनिवार से होगी जिसमें एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के शांत रवैये, विराट कोहली की आक्रामकता और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सभी की नजरें होंगी। डिफेंडिंग चैम्पियन रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। भारत में कोरोना महामारी के बढ़तेमामलों के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है और मैदान में दर्शक नहीं होंगे। कठिन हालात में सिनेमा और क्रिकेट के लिए तरस रहे दर्शकों के लिए भी यह आईपीएल खास रहेगा।

 

कैसा रहेगा आबू धाबी का मौसम: अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2020 के मैचों में बारिश की वजह से रुकावट का कोई मौका नहीं है। गर्मी अधिक होने की वजह से शाम के वक्त का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी का स्तर बहुत अधिक होगा।

शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम ने पिछले दस सालों में 45 टी-20 मैचों की मेजबानी की है, जहां टॉप स्कोर 225/7 रहा है। पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रही है, लेकिन स्पिन गेंदबाज यहां अक्सर बल्लेबाजों पर हावी रहते हैं। अबू धाबी में खेले गए टी-20 मैचों में औसत रन रेट 7 है, जो दर्शाता है कि 150 रन से ऊपर आसानी से बनाए जा सकते हैं। हांगकांग की टीम ने यहां अफगानिस्तान के खिलाफ बाद में बल्लेबाजी करते हुए 163 रन के लक्ष्य का पीछा किया था, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है

जानिए, कौन सी टीम में कौन-कौन से धुरंधर खिलाड़ी

 मुंबई इंडियंस – 24 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, शेरफन रदरफोर्ड, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कुल्टर नाइल, मोहसिन खान, प्रिस बलवंत राय सिंह और दिग्विजय देशमुख।

चेन्नई सुपर किंग्स – 24 खिलाड़ी

एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडु, सुरेश रैना, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जड़ेजा, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, केएम आसिफ, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, जगदीशन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी नगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरन, पीयुष चावला, जोश हेजलवुड और साइ किशोर।

कोलकाता नाइट राइडर्स – 23 खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्सन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्धेश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे(अधिकारिक फैसला आना बाकी) और निखिल नाइक।

सनराइजर्स हैदराबाद – 25 खिलाड़ी

मोहम्मद नबी, विजय शंकर, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टैनलेक, खलील अहमद, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कॉल, टी नटराजन, विराट सिंह, प्रिमय गर्ग, मिचेल मार्श, बी संदीप, फैबियन एलेन, संजय यादव और अब्दुल समद।

राजस्थान रॉयल्स – 25 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, रोबिन उथप्पा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, अनिरुद्ध जोशी, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाय और टॉम कुरन।

दिल्ली कैपिटल्स – 22 खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शिखर धवन, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाड़ा, संदीप लामिछाने, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, जेसन रॉय, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, मार्कस स्टोयनिस, मोहित शर्मा, ललित यादव और तुषार देशपांडे।

किंग्स इलेवन पंजाब – 25 खिलाड़ी

केएल राहुल (कप्तान), करुण नायर, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, क्रिस गेल, दर्शन नालकंडे, हरप्रीत बरार, कृष्णप्पा गौतम, अर्शदीप सिंह, हरदूस विलज्योन, जे सुचिथ, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरगन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जोर्डन, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुडा, जेम्स नीशम, तजिंदर ढिल्लोन और ईशान पोरेल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 22 खिलाड़ी

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिकल, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्रा चहल, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, आरोन फिंच, जोशुआ फिलीपी, शाहबाज अहमद, केन रिचर्डसन, डेल स्टेन और इसुरु उड़ाना।

Recent Posts

Samit Dravid : मैदान पर धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, भारतीय टीम में हुआ चयन

Samit Dravid India U19 : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20…

7 days ago

Avneet Kaur : स्टाइलिश आउटफिट में अवनीत कौर का बोल्ड अंदाज, फैंस के छूटे पसीने

Avneet Kaur Latest Pics : छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत…

7 days ago

Malaika Arora Photos : 50 साल की मलाइका अरोड़ा ने बॉसी स्टाइल में अपनी ग्लैमर से छुड़ाए फैंस के पसीने

Malaika Arora Pics : मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photos ) अक्सर ही अपनी फिटनेस और…

2 weeks ago

Ayushman Bharat : 5 लाख रुपए तक की मिलती है सुविधा, अब घर-घर सर्वे करने पहुंचेगी टीम

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड (Ayushman…

2 weeks ago

This website uses cookies.