खेल डेस्क। सौरव गांगुली को भारतीय टीम की कप्तानी छोड़े, क्रिकेट से संन्यास लिए, एक अरसा बीत गया है. लेकिन, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर खेले जाने वाले एक अहम मैच वो फि र से भारत की टीम की कप्तानी करते और बल्ला घुमाते दिख सकते हैं. दरअसल, ऐसी रिपोट्र्स है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में भारत की टीम इंडिया महाराजा का सामना रेस्ट ऑफ द वल्र्ड टीम से होगा. ये मुकाबला 15 सितंबर को ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा, जिसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत और रेस्ट ऑफ द वल्र्ड की टीम के बीच एक मुकाबले की पहल भारत सरकार की ओर से की गई थी. उन्होंने बीसीसीआई के सामने इसके लिए प्रस्ताव रखा था. संभवत: ये मुकाबला उसी कड़ी का हिस्सा होगा. इंडिया महाराजा की टीम भारत के पूर्व खिलाडिय़ों से मिलकर बनेगी, जिसकी कमान अहम मुकाबले में सौरव गांगुली के हाथों में होगी.
10 देशों के खिलाड़ी आएंगे नजर : ये मुकाबला भारत से इंडिया महाराजा और रेस्ट ऑफ द वल्र्ड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस अहम मैच के बाद अगले दिन से लीजेंड्स लीग की शुरूआत होंगी, जिसमें 4 टीमें खेलेंगी. लीग का ये दूसरा सीजन है और इसमें 15 मैच खेले जाएंगे.
भारत की टीम इस प्रकार है : सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, मोहम्मद कैफ, ए. बद्रीनाथ, प्रज्ञान ओझा, पार्थिव पटेल, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, आरपी सिंह, अजय जडेजा, जोगिन्दर शर्मा, रीतिंदर सिंह सोढ़ी और इरफ ान पठान
रेस्ट ऑफ द वल्र्ड की टीम : ऑएन मॉर्गन ( कप्तान), हर्षल गिब्स, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, लेंडल सिमंस, जैक्स कैलिस, नाथन मैकलम, जोंटी रोड्स, मशरफे मोर्तजा, असगर अफगान, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेट ली, केविन ओÓब्रायन, दिनेश रामदीन, मिचेल जॉनसन.