रायपुर//धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने एक फर्जी सीआईडी अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कैमरा, माइक, वॉकी-टॉकी, नीली बत्ती लगी सफेद रंग की सेंट्रो कार जब्त की है। फर्जी सीआईडी अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने धारा 170, 419 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, 11 अप्रैल की शाम करीब सवा 4 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार क्रमांक CG 07 LA 9999 में सीआईडी का मोनो बना है, नीली बत्ती लगी है तथा उक्त कार में क्राइम इंटेलिजेंस डिटेक्टिव प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया क्राइम (सीआईडी) लिखा है और शहर में घूम रही है। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग एवं यातायात प्रभारी उक्त वाहन की शहर में पतासाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद आखिरकार यह वाहन पुलिस के गिरफ्त में आया और कार चालक से पूछताछ की। पहले तो पुलिस को ही रौब दिखाने लगा और खुद को सीआईडी अफसर बताकर तमीज से पेश आने की बात कहने लगा। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपना नाम अजय दास पिता स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी सिविल लाइन जिला अस्पताल के पीछे धमतरी बताया। किन्तु उसकी गतिविधियां एवं वेशभूषा संदिग्ध लगने पर विस्तृत पूछताछ व तस्दीक के लिए थाना लाया गया। उक्त व्यक्ति ने काम्बेट ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा पहने जाने वाली वेशभूषा केमोफ्लाइज पेंट धारण किया था। पूछताछ में उसके नकली सीआईडी अफसर का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।