Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़अंबिकापुरपढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के लिए एन्ड्राइड एप तैयार, प्ले स्टोर से...

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के लिए एन्ड्राइड एप तैयार, प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड, ऑफलाईन भी देख सकेंगे वीडियो और पाठ्यक्रम संबंधित कन्टेंट

अंबिकापुर। कोरोना संकट काल में ऑनलाईन शिक्षा को ऑनलाईन शिक्षा को आसान बनाने के लिए शुरू की गई ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी ने मिलकर एक एन्ड्राइड एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से सम्बंधित कन्टेंट और वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड किए गए वीडियो और अन्य कन्टेंट जब इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो तब भी ऑफलाईन देखे जा सकेंगे। यह एप दुरूस्थ अंचलों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर के लिंक प्ले.गूगल.कॉम/स्टोर/एप्स/डिटेल्स से डाउनलोड किया जा सकता है।