Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमप्रेमिकाओं को कार में घुमाने का शौक ने बनाया लुटेरे, चार आरोपियों...

प्रेमिकाओं को कार में घुमाने का शौक ने बनाया लुटेरे, चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग। युवकों की एक टोली अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए लूट और चोरी करती थी। अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट की कार, 1 मोबाइल, शिकायतकर्ता का पर्स, ATM, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नगदी 1200 रुपए बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपियों की दो बाइक और दो चाकू भी जब्त किए गए। जानकारी के मुताबिक, दुर्ग जिले के चारोदा में 2 जून की रात को आरोपियों ने कार और नगदी की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी केएएस शंकर राव ने चारोदा के पास अपनी कार रोक कर अपने परिचित से बात कर रहे थे। उसी समय 4 अज्ञात युवक दो बाइक से पहुंचे और एक ने ड्राइवर साइड से गेट को खटखटाया। फिर केएएस शंकर से पूछा कि यहां क्यों और कैसे खड़े हो। बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर देने की बात कहते हुए आरोपी गाली-गलौच करने लगे। आरोपियों में से एक ने शंकर को कार से नीचे उतारा और फिर कार लेकर भाग निकला। बाकी तीन आरोपियों ने शंकर राव से मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया और भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की। वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी ने पुलिस की 5 टीमें बनाई। आरोपियों तक पहुंचने के लिए 250 मार्गों के CCTV कैमरो को अलग-अलग टीमों ने खंगाला। इस दौरान 500 मोबाइल कॉल डिटेल्स को भी ट्रेस किया गया। जिसके बाद पुलिस सभी चारों आरोपियों तक पहुंच पाई।

 

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : पकड़े गए आरोपियों में आशीर्वादम माणिक्यम मानवेल उर्फ छोटू (21 वर्ष), समीर मानिकपुरी (20 वर्ष), ओंकार निषाद उर्फ अभय (20 वर्ष) और दीप सिंह शेरगिल उर्फ दीपक (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को कार से घुमाना चाहते थे। प्रेमिकाओं को लुभाने के लिए ही इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे।