रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने आबकारी अधिकारियों व सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन आदेश जारी किया है। विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से पदोन्नति आदेश जारी हुआ है। जिसमें तीन जिला आबकारी अधिकारियों को सहायक आयुक्त के पद पर प्रमोशन दिया गया है तो विभाग के 8 आबकारी उप निरीक्षकों को सहायक जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है। पदोन्नति के बाद 8 अधिकारियों की पदस्थापना यथावत है। जबकि तीन को पदोन्नति के बाद नए स्थान में पदस्थ किया गया है। जिन जिला आबकारी अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है, उनमें धमतरी जिले में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक नवीन पदस्थापना यथावत, रायपुर सिलतरा सीएसबीसी गोदाम प्रभारी मंजूश्री केसर नवीन पदस्थापना आदेश यथावत और जांजगीर चांपा जिले के सीएसएसीएल पार्ट 2 में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल काे प्रमोशन देते हुए सीएसएसीएल पार्ट 2 बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। वहीं उप निरीक्षकों में बलरामपुर में पदस्थ उप निरीक्षक आबकारी शीला बड़ा को सहायक जिला आबकारी अधिकारी उपायुक्त संभाग सरगुजा में प्रमोशन मिला है। रायपुर उपायुक्त आबकारी कार्यालय में पदस्थ सुप्रीया तिवारी नवीन पदस्थापना यथावत, कोरबा में पदस्थ संत राम वर्मा यथावत, रायपुर उपायुक्त आबकारी में पदस्थ घासी राम आड़े यथावत, दुर्ग में पदस्थ कुसुमलता जोल्हे यथावत, नीलम किरण सिंह उपायुक्त आबकारी रायपुर यथावत, अनिल कुमार मित्तल उपायुक्त आबकारी रायपुर यथावत शामिल हैं। वहीं समीर मिश्रा को कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में प्रमोशन किया गया है।