राजनांदगांव। शहर भाजपा महामंत्री आकाश चोपड़ा को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वर्ष 2015 में दिल्ली में स्थापित प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष पद पर आकाश को मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आर्य एवं प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने द्वारा संभागीय अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव की अनुशंसा पर की गई है। योजनाओं में युवाओं की बढ़ती सहभागिता और उनके समर्पण को देखते हुए प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के युवा विंग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण हैं। धरातल पर उतरकर लोगों को हितकारी योजनाओं की जानकारी देने व उन्हें सहयोग करने जैसे पहलुओं को देखते हुए आकाश चोपड़ा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। जिला अध्यक्ष आकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री की 200 से अधिक योजनाओं में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा क्रा योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं स्ट्रीट बेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ देश की आम जनता को मिल रहा है। इन योजनाओं में से अनेक योजनाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के साथ केंद्र की इन योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में आम जनमानस को इसका उचित लाभ नहीं मिल पाता है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने सभी तबकों को राहत और मदद पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं। आकाश चोपड़ा को जिलाअध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित युवा साथियों, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व मित्रगणों ने बधाई प्रेषित की है।