नेशनल डेस्क। छोटे हों या बड़े, हर तरह के निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीम चलाता है. इन योजनाओं में कम से कम रुपये जमा कर भी अच्छा-खासा रिटर्न पाया जा सकता है. सबसे बड़ी बात कि जमा राशि और मैच्योरिटी पर भी बहुत हद तक टैक्स की छूट मिलती है. बच्चे हों या जवान, या बुजुर्ग, हर तरह के लोगों का खयाल रखते हुए पोस्ट ऑफिस की डिपॉजिट स्कीम बनाई गई है. यहां तक कि बेटियों के लिए भी स्कीम चलाई जाती है जो देश में सबसे ज्यादा प्रचलित है. बात सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना या SSY की. पोस्ट ऑफिस की इस डिपॉजिट स्कीम में सबसे ज्यादा 7.60 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसमें एक साल में कम से कम 250 रुपये जमा करने होते हैं. पहले न्यूनतम राशि 1000 रुपये थी जिसे सरकार ने घटाकर 250 रुपये कर दी है. एक महीने या एक साल में आप जितना चाहें उतनी बार जमा कर सकते हैं. हालांकि एक साल में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये ही जमा करने होंगे. परिवार में एक बच्ची के नाम एक ही खाता खुलेगा. परिवार में अधिक से अधिक दो बच्चियों का खाता खुल सकता है. बेटी की उम्र 10 साल हो, उससे पहले यह खाता खुलेगा. इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
सीनियर सिटीजंस सेविंग अकाउंट : दूसरे नंबर पर सीनियर सिटीजन्स सेविंग अकाउंट या SCSA है जिसमें 7.40 फीसदी ब्याज मिलता है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इस पॉलिसी की अवधि 5 साल की होती है जब यह पॉलिसी मैच्योर हो जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 60 साल है. इस स्कीम में भी सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. तीसरे नंबर पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है जिसमें 7.10 फीसदी ब्याज मिलता है. इसमें न्यूनतम 500 रुपये जमा करने होते हैं और एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इसकी अवधि 15 साल की होती है और इसका पूरा रिटर्न टैक्स फ्री होता है.
केवीपी और एनएससी : चौथे नंबर पर किसान विकास पत्र आता है जिसमें 6.90 फीसदी ब्याज मिलता है. इसमें न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम की जमा की कोई सीमा नहीं है. किसान विकास पत्र (KVP) को 2.5 साल बाद भुनाया जा सकता है और इस पर टैक्स छूट की कोई गुंजाइश नहीं मिलती. पांचवें नंबर पर 5 साल का एनएससी (NSC) है जिसमें 6.80 फीसदी ब्याज मिलता है और न्यूनतम 1000 रुपये जमा करने होते हैं. अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इस पर कोई टीडीएस नहीं कटता और सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
मंथली इनकम स्कीम : छठे नंबर पर टाइम डिपॉजिट है जिसमें 5.5-6.7 फीसदी ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है. यह स्कीम 1,2,3 और 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है. 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. सातवें नंबर पर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (PO MIS) है जिसमें 6.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. एमआईएस में न्यूनतम 1000 रुपये और सिंगल में अधिकतम 4.5 लाख और जॉइंट में 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. 5 साल की अवधि के बाद मंथली इनकम दी जाती है. इसमें टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता.
सेविंग अकाउंट का फायदा : आठवें नंबर पर रेकरिंग डिपॉजिट है जिसमें 5.80 फीसदी ब्याज मिलता है. इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपये जमा कर सकते हैं. अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है. यह स्कीम 5 साल के लिए होती है और इसमें टैक्स छूट का प्रावधान नहीं है. नौवें नंबर पर सेविंग अकाउंट का स्थान है जिसमें पैसे जमा करने पर 4 फीसदा का ब्याज मिलता है. इस खाते को न्यूनतम 500 रुपये के साथ खोल सकते हैं. अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है. जमा पैसे पर 10,000 रुपये के रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता. इसके बाद की कमाई पर टैक्स लगता है.