Thursday, November 21, 2024
Homeखेलपोलार्ड के बाद अब इस दिग्गज ने आईपीएल से लिया संन्यास, फ्रेंचाइजी...

पोलार्ड के बाद अब इस दिग्गज ने आईपीएल से लिया संन्यास, फ्रेंचाइजी ने बनाया अपना कोच

खेल डेस्क। कैरेबियाई ऑलराउंडर किरॉन पोलार्ड को मुंबई इंड्यिंस ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्हें आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद एमआई ने पोलार्ड को अपने कोचिंग स्टॉफ में शामिल कर लिया। अब उनके हमवतन ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अगले सीजन से पहले ब्रावो को रिलीज करने का फैसला किया था जिसके कुछ दिनों बाद उन्होंने यह फैसला किया। अब ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिएन बॉलिंग कोच की भूमिका में दिखेंगे। दरअसल, भारत के पूर्व तेंज गेंदबाद व सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने अगामी सीजन के लिए ब्रेक लेने का निर्णय लिया था। 39 साल के ड्वेन ब्रावो ने कहा, ‘मैं इस नई यात्रा के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद खुद को करते हुए देखता हूं. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं. मुझे नहीं लगता कि इस रोल को निभाने में मुझे कोई कठिनाई होगी.Ó ब्रावो ने बताया, ‘जब मैं खेल रहा होता हूं तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं और विचारों के साथ आने की कोशिश करता हूं. एकमात्र अंतर यह है कि मैं अब मिड ऑन या मिड ऑफ पर खड़ा नहीं रहूंगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनूंगा. लेकिन मैं आईपीएल इतिहास का हिस्सा बनकर खुश हूं.Óड्वेन ब्रावोतीन टीमों के लिए खेले ब्रावो : ब्रावो ने 2017 के आईपीएल सीजन को छोड़कर अब तक के हर साल आईपीएल में भाग लिया. उन्हें पहली बार 2008 में मुंबई इंडियंस द्वारा साइन किया गया था और वह तीन सीजन तक मुंबई के साथ रहे. इसके बाद साल 2011 की नीलामी में सीएसके ने ब्रावो को अपने पाले में किया. चूंकि सीएसके को दो सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था ऐसे में साल 2016 में उन्हें गुजरात लॉयन्स ने अपनी टीम में ले लिया था. साल 2018 में ब्रावो फि र से सीएसके में वापस आए और 2022 के सीजन तक इसका पार्ट रहे.

ब्रावो के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट : ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. आईपीएल 2022 सीजन के दौरान ही ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा था. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 161 आईपीएल मैचों में 23.82 की औसत से 183 विकेट लिए. ब्रावो का इस दौरान बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट रहा. ब्रावो ने आईपीएल में बल्ले से भी धमाल मचाया. ब्रावो के नाम आईपीएल में 22.61 के एवरेज से 1560 रन दर्ज हैं.