Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़पूर्व सीएम जोगी के नंबर को बनाया हेल्पलाइन नंबर, सहयोग मांगने की...

पूर्व सीएम जोगी के नंबर को बनाया हेल्पलाइन नंबर, सहयोग मांगने की बजाय लोग अमित की बढ़ा रहे हौंसला

रायपुर। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के वर्षो पुराने मोबाइल नंबर 94252-03333 को हेल्प लाइन नंबर बनाया गया है। पूर्व सीएम के इस नंबर पर आने वाले फोन कॉल्स करने वाले की शिकायत सुनकर उसकी समस्या का हल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शुरूआती दिनों में लोग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी से कोई सहयोग मांगने और शिकायत करने की बजाय लोग अपने चहेते मुख्यमंत्री के परिजनों व व जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की हौंसला बढ़ाने में लगे है तो वहीं उनके कई प्रशंसक अपने दिवंगत मुख्यमंत्री की शानदार पेटिंग बनाकर उपहार स्वरूप भेज रहे हैं। इसकी जानकारी खुद लिटिल जोगी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी का बीते 29 मई को इलाज के दौरान 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते दिनों जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) की कोर कमेटी की बैठक में पूर्व सीएम के मोबाइल नंबर को हेल्पलाइन नंबर बनाने का निर्णय लिया गया था जिसे 1 अगस्त से शुरू कर दिया गया है।

लिटिल जोगी ने किया ट्वीटकुछ दिन पहले मैंने अपने पिता स्वर्गीय @ajitjogi_cg जी के बरसों पुराने नम्बर 9425203333 को बतौर हेल्प्लायन के तौर पर चालू किया। पापा का फ़ोन हमेशा व्यस्त रहता था। लोग उन्हें बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर फोन करते थे और वो भी बिना ये देखे कि कौन उनके कितने निकट है तत्काल अपने फोन से उसकी समस्या सुलझाने के लिए सम्बंधित व्यक्ति को फ़ोन कर देते थे। उनका नम्बर शुरू होने के बाद मुझे प्रदेश-और देश-के हज़ारों लोगों ने फोन किया। जिनका फ़ोन मैं नहीं उठा सका, उनको मैंने कॉलबैक किया। मुझे इस बात का आश्चर्य हुआ कि लोगों ने मुझे हेल्प माँगने से कहीं ज़्यादा हेल्प-और हौसला-देने के लिए फ़ोन किया है। इस अनपेक्षित अपनत्व के आशीर्वाद ने मुझे अभिभूत करके अपने जीवन की तमाम चुनौतियों का नई ऊर्जा से सामना करने का साहस दिया है। हेल्पलाइन के माध्यम से मेरी हेल्प करने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद।